Site icon Channel 009

स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में जल्द मिलेगा पासपोर्ट की सुविधा

CG News: छत्तीसगढ़ के छात्रों को जल्द ही पासपोर्ट की सुविधा और आसानी से मिलने वाली है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया, ताकि राज्य में छात्रों को पासपोर्ट प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। सांसद ने केंद्रीय विदेश मंत्री से राज्य में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की स्थिति और लंबित मामलों के बारे में जानकारी मांगी थी।

पासपोर्ट सेवा केंद्र की संख्या बढ़ी: विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में 2014 से 2024 के बीच कुल 10 पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोले गए हैं। इनमें महासमुंद को छोड़कर बाकी सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक केंद्र कार्यरत है।

सीधी और शीघ्र सेवा की सुविधा: सांसद अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सरल और लचीला बनाया है। अब आवेदक देश के किसी भी हिस्से से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

लंबित मामले: वर्तमान में रायपुर पासपोर्ट कार्यालय में 1,929 पासपोर्ट मामले लंबित हैं। देशभर में कुल 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और 442 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) कार्यरत हैं। 2024-25 के लिए पासपोर्ट संबंधित गतिविधियों के लिए 924 करोड़ रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया गया है।

Exit mobile version