Site icon Channel 009

CG Accident: तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, तीन की मौत

छत्तीसगढ़। जिले में तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहली घटना सुकुलदैहान थाना क्षेत्र के बहनीटोला से धनगांव मार्ग पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज पेंड्री रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान युराल साहू (16 साल) और लोकेश साहू (19 साल) के रूप में हुई है, जबकि घायल हिमांशु देवांगन (15 साल) हैं।

यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक सुकुलदैहान से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version