Site icon Channel 009

राजस्थान न्यूज: 1 दिसंबर से उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी नई बस

RSRTC की नई पहल

राजस्थान पथ परिवहन निगम (RSRTC) 1 दिसंबर से जयपुर और उदयपुर के बीच नई बस सेवा शुरू कर रहा है। इस बस सेवा में यात्रियों को कम किराया और कम समय में यात्रा करने का मौका मिलेगा। यह बस ट्रेन से भी कम समय में दोनों शहरों के बीच का सफर तय करेगी और छोटे शहरों में कम रुकते हुए बायपास से जाएगी, जिससे यात्रियों का समय बच सकेगा।

बस की सुविधाएं

  • नई बस 3 बाय 2 सीटर होगी।
  • बस उदयपुर डिपो से 1 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और रात 8:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • जयपुर से यह बस रात 2:30 बजे चलेगी और दूसरे दिन 9:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

यात्रा मार्ग
यह बस उदयपुर से चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद हाइवे, और किशनगढ़ बायपास होते हुए जाएगी। इस मार्ग में बस कुछ ही स्टेशनों पर रुकेगी।

प्रबंधन का बयान
उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने कहा कि नई बस सेवा शुरू होने से यात्रा में कम समय लगेगा और यात्रियों को आसानी होगी।

Exit mobile version