Site icon Channel 009

लो फ्लोर बसों में सफर हुआ महंगा, पास सुविधा बंद

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा संचालित बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की लो फ्लोर बसों में यात्रा करना अब महंगा हो गया है। चार बस ऑपरेटरों में से एक, मां एसोसिएट्स, ने बिना किसी सूचना के सेवा बंद कर दी है। वहीं, बाकी ऑपरेटरों ने रियायती पास की सुविधा भी बंद कर दी है।

पास सुविधा बंद होने से बढ़ा किराए का बोझ

पहले एपी मोटर्स 600 रुपए में मंथली पास और स्टूडेंट्स के लिए 500 रुपए में पास जारी कर रही थी। श्री दुर्गम्बा 600 रुपए में पास बना रही थी, जबकि मेसर्स इंक्युबेट सॉफ्टटेक तीन अलग-अलग कैटेगरी के पास उपलब्ध करवा रही थी। अब यह सुविधा बंद होने से यात्रियों को रोजाना पूरा किराया देना पड़ रहा है, जिससे सफर महंगा हो गया है।

निगम ने नहीं की कोई कार्रवाई

बीसीएलएल की ओर से इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पिछले कई महीनों से बोर्ड मीटिंग तक आयोजित नहीं हुई है। बस ऑपरेटर अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं।

अधिकारियों के निर्देश

बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर ने कहा, “मैंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पास सुविधा को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा।”

सब्सिडी बंद होने से हुआ नुकसान

नगर निगम ने बस ऑपरेटरों को दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी है, जिससे ऑपरेटरों ने रियायती पास बनाना बंद कर दिया है। जबकि प्रदेश के अन्य शहरों में निगम सब्सिडी देकर यह सुविधा जारी रखे हुए है।
इस असमानता के कारण भोपाल में बस ऑपरेटर्स को घाटा हो रहा है, और वे सेवा देने से कतरा रहे हैं।

आम जनता पर असर

पास सुविधा बंद होने से रोजाना सफर करने वाले स्टूडेंट्स, घरेलू कामकाजी महिलाएं और अन्य यात्रियों पर किराए का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यह सुविधा बहाल करने के लिए प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Exit mobile version