

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा संचालित बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की लो फ्लोर बसों में यात्रा करना अब महंगा हो गया है। चार बस ऑपरेटरों में से एक, मां एसोसिएट्स, ने बिना किसी सूचना के सेवा बंद कर दी है। वहीं, बाकी ऑपरेटरों ने रियायती पास की सुविधा भी बंद कर दी है।