Site icon Channel 009

खेत में मिला युवक का शव, पहचान छुपाने के लिए की गई खौ़फनाक हत्या

अलीगढ़: पुलिस ने खेत में पड़े एक युवक के शव को देखा तो उसकी हालत देखकर हैरान रह गई। शव के दोनों हाथ कपड़े की टेप से बंधे हुए थे, गला रेता हुआ था और चेहरे को पहचान छुपाने के लिए पूरी तरह से जला दिया गया था। यह शव थाना छर्रा के अतरौली रोड स्थित हबीबपुर बंबा के पास खेत में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

2 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी कि खेत में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर सीओ छर्रा महेश कुमार और थाना कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन कोई पहचान सामने नहीं आई। इसके बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया और साक्ष्य जुटाए गए।

पुलिस के अनुसार, हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई थी। शव के दोनों हाथ कपड़े की टेप से बांधे गए थे, और गला रेतने के बाद, हत्यारे ने शव के चेहरे को पहचान न हो, इसके लिए पॉलिथीन से ढककर जला दिया। मृतक युवक की उम्र लगभग 25-30 साल के बीच बताई जा रही है। वह गहरे हरे रंग की लोअर और नीली-सफेद चेक शर्ट पहने हुए था। उसके हाथ में कड़ा था और दोनों हाथों पर टैटू भी बने थे।

पुलिस अब शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया, आसपास के थानों और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।

Exit mobile version