2 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी कि खेत में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर सीओ छर्रा महेश कुमार और थाना कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन कोई पहचान सामने नहीं आई। इसके बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया और साक्ष्य जुटाए गए।
पुलिस के अनुसार, हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई थी। शव के दोनों हाथ कपड़े की टेप से बांधे गए थे, और गला रेतने के बाद, हत्यारे ने शव के चेहरे को पहचान न हो, इसके लिए पॉलिथीन से ढककर जला दिया। मृतक युवक की उम्र लगभग 25-30 साल के बीच बताई जा रही है। वह गहरे हरे रंग की लोअर और नीली-सफेद चेक शर्ट पहने हुए था। उसके हाथ में कड़ा था और दोनों हाथों पर टैटू भी बने थे।
पुलिस अब शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया, आसपास के थानों और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।