Site icon Channel 009

आगरा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

आगरा: आगरा पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी विदेश में बैठे साइबर ठगों से ट्रेनिंग लेकर लोगों को ठगते थे। इस गैंग ने एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये ठग लिए थे।

आगरा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। ये आरोपी लोगों को डिजिटल अरेस्ट और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगते थे। जांच के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रेम उर्फ प्रेम बहादुर साउद (नेपाल), रवि कुमार सूर्यवंशी (दिल्ली), अकबर (बिहार), इमरान (गाजियाबाद) और अश्वनी (फर्रुखाबाद) हैं।

Exit mobile version