कैंट इलाके के बेतियाहाता में रहने वाली एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। युवती ने तीन आरोपियों पर महंगे मोबाइल फोन और पैसे ठगने का आरोप लगाया है। इसके बाद नौकरी दिलाने का वादा पूरा नहीं किया और धमकियां देने लगे।
क्या है मामला:
पीड़िता शिवानी गौड़ ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिवानी ने बताया कि मई 2024 में समशुल कमर उर्फ सोनू खान, विकास मणि त्रिपाठी उर्फ प्रवीण मणि, और पंकज मणि ने तारामंडल क्षेत्र के एक अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने कहा कि विकास मणि अस्पताल का पार्टनर है और नौकरी पक्की करवा देंगे।
ठगी का तरीका:
आरोपियों ने शिवानी से कहा कि यदि वह एप्पल और आईफोन देगी तो उसकी नौकरी लग जाएगी। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि फोन की किस्तें समय पर दी जाएंगी। लेकिन फोन और पैसे हड़पने के बाद आरोपियों ने नौकरी नहीं लगवाई।
आरोपियों की धमकी:
शिवानी ने बताया कि जब उसने अपना पैसा और फोन वापस मांगा, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल मोबाइल की किस्तें उसके खाते से कट रही हैं।
पुलिस कार्रवाई:
कैंट थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में से एक, विकास मणि त्रिपाठी, पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसके खिलाफ रामगढ़ताल थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उसे मारपीट के मामले में जिला जेल से संत कबीर नगर जेल ट्रांसफर किया गया है, जहां वह फिलहाल बंद है।
पुलिस जांच जारी:
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है