राजस्थान के उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रामूराम राईका के बेटे देवेश और बेटी शोभा ने बड़ा खुलासा किया है। दोनों ने कई परीक्षाएं दीं, लेकिन पास नहीं हो सके। फिर जैसे ही रामूराम राईका आरपीएससी के सदस्य बने, दोनों ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा दी और मेरिट में आ गए। शोभा ने पांचवीं रैंक और देवेश ने 40वीं रैंक हासिल की।
रामूराम राईका 1985 से सरकारी सेवा में थे और पांच भाई-बहनों में वह सबसे प्रभावशाली पद पर पहुंचे। पहले पत्नी से अलग होकर उन्होंने दूसरी शादी की थी। उनके बेटे देवेश की शादी हो चुकी है और उनके ससुर भी पुलिस में थे।
राईका की संपत्ति की जांच
अब एसओजी रामूराम राईका की संपत्ति की जांच करेगी। इससे पहले बाबूलाल कटारा की संपत्ति को एसओजी और ईडी ने अटैच किया था। राईका के पास फॉर्म हाउस, प्लॉट और फ्लैट्स में निवेश होने की जानकारी सामने आई है।
परीक्षा में प्रदर्शन
जो शोभा ने पांचवीं रैंक प्राप्त की थी, उसने एसओजी द्वारा ली गई सामान्य ज्ञान परीक्षा में सिर्फ 24 सवालों के जवाब दिए थे। इसी तरह, हिंदी पेपर में उसने 34 सवाल सही किए थे।
आरपीएससी से सूचना
जब एसओजी ने शनिवार को शोभा और देवेश को हिरासत में लिया, तो रामूराम राईका को इस बारे में सूचना मिल गई थी। राईका ने एसओजी से पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें यह जानकारी आरपीएससी से मिली थी। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि 2018 से सारे पेपर आरपीएससी से लीक हो रहे थे।