Site icon Channel 009

एनएच 27: ध्रुवकटा घाटी की चौड़ाई हो रही दोगुनी, हादसों की संख्या में होगी कमी

ध्रुवकटा घाटी के रास्ते की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, सुरक्षा दीवार भी बनाई जाएगी

कस्बाथाना के पास स्थित ध्रुवकटा घाटी में आए दिन होने वाले सड़क हादसों से अब राहत मिलेगी। यहां के संकरे रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है और सुरक्षा दीवार का निर्माण भी किया जाएगा। पहले रास्ता केवल 11 फीट चौड़ा था, लेकिन अब इसे डबल किया जा रहा है।

यह कदम राजस्थान पत्रिका की पहल के बाद उठाया गया। 7 नवंबर 2023 को पत्रिका में घाटी के दोनों तरफ खाई और सुरक्षा के अभाव का मामला उठाया गया था, और फिर 21 नवंबर 2023 को सुरक्षा दीवार के अभाव में होने वाले हादसों की खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने रास्ते के चौड़ीकरण का काम शुरू किया है।

इस कार्य से वाहन चालकों को अब सुरक्षित रास्ता मिलेगा, जिससे हादसों की संख्या में भी कमी आएगी। तलहटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका का धन्यवाद जताया है, जिनमें राजेश, सुनील, बुंदेला, गोविंद, ध्रुव, राजकुमार यादव, पाली, आनंद, देवेंद्र यादव, पर्वत मेहता, बंटी सेन सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल हैं।

Exit mobile version