
उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के चैंबर में शपथ दिलाई गई। खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे। उनके समर्थक पारंपरिक वेशभूषा में गीत गाते हुए दिखे।
डांगा का बयान: गढ़ जनता का होता है
शपथ लेने के बाद रेवंतराम डांगा ने कहा, “गढ़ किसी का नहीं होता, यह जनता का होता है। जब जनता फैसला करती है, तो सब बदल जाता है।” उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बेनीवाल खुद कई बार बीजेपी के सहारे विधानसभा पहुंचे हैं। जनता ने अब खींवसर में बदलाव कर किसान पुत्र को सदन में भेजा है।
किसान और ट्रैक्टर पर गर्व
डांगा ने कहा, “मैं किसान पुत्र हूं, और ट्रैक्टर किसान की शान है। खींवसर की जनता ने सरकार के साथ रहने का मन बना लिया है। बीजेपी राज में खींवसर का विकास तेजी से होगा।”
मंत्री बनने पर दिया ये जवाब
मंत्री बनने के सवाल पर डांगा ने कहा कि उन्हें मंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है। मुख्यमंत्री का फैसला सर्वोपरि रहेगा। उन्होंने कहा, “जनता ने मुझे सेवक बनाकर भेजा है, और मैं उनकी सेवा करता रहूंगा।”
अन्य विधायकों ने भी ली शपथ
रेवंतराम डांगा के अलावा झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू, सलूंबर से शांता देवी मीणा, चौरासी से अनिल कटारा, दौसा से डीसी बैरवा, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर और रामगढ़ से सुखवंत सिंह ने शपथ ली।
बाप पार्टी का बढ़ा कद
विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बाद बाप (BAP) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उपचुनाव के बाद बाप के चार विधायक हो गए हैं। वर्तमान में बीजेपी के 119, कांग्रेस के 66, बाप के 4, बसपा के 2, आरएलडी के 1 और 8 निर्दलीय विधायक हैं।
बाप के आदिवासी बहुल इलाकों में मजबूत पकड़
बाप के चार विधायक डूंगरपुर जिले की आसपुर और चौरासी, बांसवाड़ा की बागीदौरा और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद सीट से हैं।