Site icon Channel 009

आत्मदाह की चेतावनी लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे किसान, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तराखंड के काशीपुर में एक किसान आत्मदाह की चेतावनी के साथ पेट्रोल की केन लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गया। इस घटना से पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। किसान राजकुमार गिरी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर पेट्रोल की केन लेकर सुबह करीब 11 बजे कोर्ट पहुंचे।

पेट्रोल की केन देख उड़े होश

गांव ढकिया नं. एक के रहने वाले राजकुमार गिरी ने पेट्रोल की केन बाइक के थैले में छुपा रखी थी। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत केन को कब्जे में ले लिया। इसके बाद एसडीएम ने किसान को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वह बाहर ही बात करने पर अड़ा रहा। काफी समझाने के बाद राजकुमार अपनी पत्नी के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचा।

किसान का आरोप

राजकुमार ने बताया कि 19 नवंबर को एसडीएम, तहसीलदार और चकबंदी अधिकारी उसके खेत पर आए थे और पिलर लगाकर चले गए। खेत से नाला खुदवाया गया, लेकिन पानी की निकासी के लिए उसे आरपार नहीं खुलवाया गया। इससे उसका खेत प्रभावित हो रहा है। एसडीएम ने मामले का समाधान करते हुए सड़क निर्माण का प्रस्ताव मंडी समिति को भेजने का आश्वासन दिया।

पहले भी दी थी चेतावनी

राजकुमार का नाले और रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस मामले में सात-आठ साल से मुकदमा भी चल रहा है। 16 नवंबर को राजकुमार ने परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसके बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण किया था। लेकिन राजकुमार इससे संतुष्ट नहीं था। उसने दोबारा मुख्यमंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर दो दिसंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी।

प्रशासन ने टाला विवाद

काफी मशक्कत और बातचीत के बाद एसडीएम ने राजकुमार को समझाकर घर भेज दिया और सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Exit mobile version