

मध्यप्रदेश के दो जिलों, रीवा और उज्जैन, में नए आईटी पार्क बनाए जाएंगे। इन पार्कों की कुल लागत 101 करोड़ रुपए होगी, जिसमें रीवा में 53 करोड़ और उज्जैन में 48 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इन आईटी पार्कों का भूमिपूजन दिसंबर में होगा, और ये परियोजनाएं राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसरों का निर्माण करेंगी।