Site icon Channel 009

चूहे ने रुकवाई सुपरफास्ट ट्रेन, यात्री हुए परेशान

बैतूल (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना हुई। मन्नारगुड़ी-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन को एक चूहे की वजह से करीब दो घंटे तक रुकना पड़ा।

एसी कोच की तार काटी, मच गया हड़कंप

घटना तब हुई जब शाम करीब 5 बजे ट्रेन के एसी कोच बी-7 से धुंआ निकलने लगा। चूहे ने कोच की तार काट दी, जिससे वह झुलस गया और धुंआ उठने लगा। इससे कोच में लगे अलार्म बजने लगे और यात्रियों में हड़कंप मच गया।

रेलवे टीम ने किया मरम्मत कार्य

आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ट्रेन के मैकेनिक ने कटे हुए तार को ठीक किया। इस मरम्मत कार्य में करीब दो घंटे का समय लगा। इसके बाद शाम 7 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

इंजन खराबी से पहले भी हो चुकी है परेशानी

इसके एक दिन पहले, मंगलवार को ढोड़रामोहार रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई थी। इस वजह से ट्रेन को करीब दो घंटे तक रोकना पड़ा था। इसका असर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस और तमिलनाडु एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर भी पड़ा।

रेलवे प्रशासन इन घटनाओं के बाद यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है।

Exit mobile version