

सागर स्थित एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम में नागपुर के चेयरपर्सन मोहन काशीकर, उदयपुर की कनिका शर्मा और केरल के जॉर्जी एआई शामिल थे। निरीक्षण दो दिन चला, जिसमें टीम ने कॉलेज की गतिविधियों और सुविधाओं की गहराई से जांच की।