छत्तीसगढ़ के परपा थाना क्षेत्र में एक युवती से एनएमडीसी में कार लगाने का वादा कर युवक ने उसे धोखा दिया। आरोपी युवक ने कार फाइनेंस करवाया और फिर वाहन लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, यशवंती कश्यप, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छिन्दगढ में स्टाफ नर्स हैं, ने बताया कि एक साल पहले 20 अक्टूबर 2023 को उनके परिचित ग्रेसन पाणी उर्फ जॉन ने उन्हें एनएमडीसी में कार लगाने का झांसा दिया और पैसा मिलने का वादा किया। इसके बाद, यशवंती ने मारूति शोरूम से मारूति स्विप्ट कार फाइनेंस करवाई। शोरूम से कार लेकर ग्रेसन उर्फ जॉन फरार हो गया।
ग्रेसन ने 7-8 किस्तें 15,100 रुपये की चुकाई, लेकिन बाद में उसने किस्तें देना बंद कर दिया। जब स्टाफ नर्स ने फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद, यशवंती ने पुलिस में शिकायत की और आरोपी के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।