Site icon Channel 009

अजमेर: सैनिक पिता अपने 16 वर्षीय बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा, एसपी से की कार्रवाई की अपील

अजमेर के नसीराबाद छावनी क्षेत्र से तीन महीने से लापता किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उसका सैनिक पिता बेटे की तलाश में हर जगह भटक रहा है। पिता का कहना है कि जब से बेटे को 80 हजार रुपए मांगने का कॉल आया था, वह अवसाद में था और इसके बाद वह बिना बताए कहीं चला गया।

पिता विक्रम प्रसाद, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में हवलदार के पद पर तैनात हैं, ने बताया कि 15 सितंबर को उनका बेटा अमन कुमार सुबह फुटबॉल खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं आया। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। घर में ही उसका मोबाइल फोन मिला, जिसमें एक सुसाइड नोट था। इस नोट में उसने लिखा था कि आरोपी उसे पकड़ने आएंगे और वह उन्हें 80 हजार रुपए दे देगा। साथ ही उसने यह भी लिखा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

अमन के लापता होने की शिकायत उन्होंने नसीराबाद सिटी थाने में दर्ज करवाई, लेकिन ढाई महीने बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। पिता ने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से अपील करते हुए कहा कि अमन के मोबाइल फोन में मिले संदिग्ध नंबरों पर सख्त कार्रवाई की जाए और आरोपियों को पकड़कर अमन का पता लगाया जाए।

पिता ने यह भी कहा कि उन्हें शक है कि अमन को बंधक बना कर रखा गया है। पिता ने कई जगहों जैसे दिल्ली, जयपुर, भीलवाड़ा, मध्य प्रदेश, मुंबई, लखनऊ और अजमेर में बेटे की तलाश की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।

4o mini
Exit mobile version