Site icon Channel 009

नए साल पर एमपी को मिलने वाली है 6 सीएम राइज स्कूलों की सौगात

CM Rise School: मध्यप्रदेश को नए साल पर एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। महाकाल की नगरी उज्जैन में मार्च 2025 से पहले 6 सीएम राइज स्कूलों का उद्घाटन हो सकता है।

जिले के डीईओ आनंद शर्मा ने बताया कि उज्जैन में कुल 8 सीएम राइज स्कूलों की बिल्डिंग बन रही हैं, जिनमें से 6 स्कूलों की निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम चल रहा है। इन स्कूलों का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। सीएम राइज स्कूलों में 1 से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा मुफ्त दी जाती है और छात्रों के लिए बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाती है।

नए शिक्षण सत्र से शुरू होंगे स्कूल
सीएम राइज स्कूलों का निर्माण पीएम राइज स्कूलों की तर्ज पर किया जा रहा है। उज्जैन में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए 8 सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। इनमें से 6 स्कूलों की बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है और मार्च 2025 से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य है, ताकि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत अप्रैल 2025 से हो सके।

37 करोड़ में तैयार हुई एक बिल्डिंग
जिले के बड़नगर में 37 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल की एक बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। इसे दिसंबर के अंत या जनवरी में खोला जा सकता है। इस स्कूल में 5,000 से ज्यादा छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, शांति पैलेस बायपास पर दाउदखेड़ी में 57 करोड़ की लागत से दूसरा सीएम राइज स्कूल बन रहा है, जिसका काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके अलावा, तराना, घट्टिया, झारड़ा और खाचरौद में भी सीएम राइज स्कूलों की बिल्डिंग का निर्माण जारी है।

Exit mobile version