Site icon Channel 009

सविता राठी की कहानी: खनन माफिया से लड़ी और बंजर जमीन पर लगाए हजारों पौधे

राजस्थान के सुजानगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी ने खनन माफिया से लड़ाई लड़कर अपने गांव को हरियाली से सजाया। उनकी कोशिशों से 144 बीघा बंजर जमीन पर 13 हजार पौधे लगाए गए हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण को सुधारने में मददगार साबित हुई, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खोले।

ग्राम पंचायत गोपालपुरा में मनरेगा के तहत पौधारोपण किया गया और यह क्षेत्र अब एक ग्रीन जोन बन चुका है। इस प्रयास से गांव में प्रदूषण कम हुआ और लोग बीमारियों से बचने लगे। सविता राठी की इस नवाचारी पहल को दिल्ली से जयपुर तक सराहा गया है। 2007 में गोपालपुरा ग्राम पंचायत का मास्टर प्लान बनाने के बाद यह गांव देशभर में सुर्खियों में आया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी इस ग्राम पंचायत की सराहना की थी।

आज गोपालपुरा की हरितिमा ढाणी में लगभग 13 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 10 हजार से अधिक पौधे जीवित हैं। यहां के लोग अब इस हरियाली से सुकून प्राप्त करने आते हैं। इसके साथ ही, महिला गांववासियों को विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल रहा है। इस प्रयास को राजस्थान पत्रिका के यशस्वी सरपंच अभियान में भी सम्मानित किया गया है।

Exit mobile version