Site icon Channel 009

आगरा में मुस्लिम महिलाओं का बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर विरोध

आगरा में बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। बांग्लादेश में हिंदू मठ मंदिरों पर हमले, महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म, दुकानों में लूटपाट जैसी घटनाओं के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं जीआईसी मैदान में आयोजित ‘सनातन चेतना मंच’ कार्यक्रम में शामिल हुईं।

महिलाओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को हम अब और सहन नहीं करेंगे। उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध और सिख धर्म के लोग एकजुट होकर शामिल हुए और सभी ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों की निंदा की।

मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर इस कार्यक्रम में पहुंची और कहा कि बांग्लादेश सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Exit mobile version