Site icon Channel 009

अजमेर की आनासागर झील में अब सूर्यास्त के बाद भी चलेगा डबल डेकर क्रूज

अजमेर। अब अजमेर की आनासागर झील में सूर्यास्त के बाद भी डबल डेकर क्रूज चलेगा। परिवहन विभाग ने जिला स्तरीय झील संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक में किए गए फैसले के बाद क्रूज के संचालन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब डबल डेकर ई-क्रूज रात्रि 11 बजे तक चल सकेंगे।

नगर जिला परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के मुताबिक, नगर निगम आयुक्त ने 7 अगस्त और 8 नवम्बर को जिला कलक्टर को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया था कि झील में चलने वाले क्रूज की समयावधि को रात्रि 11 बजे तक बढ़ाया जाए ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

समिति ने दी मंजूरी
25 नवम्बर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब क्रूज बोट का संचालन रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा। इससे पहले क्रूज शाम 6 बजे या सूर्यास्त तक ही चलते थे। परिवहन विभाग ने भी क्रूज बोट के लाइसेंस में यह बदलाव कर दिया है।

पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
सूर्यास्त के बाद क्रूज का संचालन न होने के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को झील से सूर्यास्त का आनंद नहीं मिल पा रहा था। अब ई-क्रूज की समयावधि बढ़ाने से पर्यटकों को शाम के समय भी झील का पूरा लुत्फ लेने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version