मुख्यमंत्री ने बताया कि रोजगार उत्सव में सरकार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के साथ-साथ नई भर्तियों की घोषणा भी करेगी। इससे लगभग 1 लाख 5 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।
कई नई योजनाओं की शुरुआत
सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर एक लाख लखपति दीदी का सम्मान करेगी। इसके अलावा 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवोल्विंग फंड का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिला हेल्पलाइन ऐप का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, राजसखी पोर्टल की शुरुआत जैसे कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे।