Site icon Channel 009

ग्वालियर से इंदौर तक चलाए जाए ‘वंदे भारत’, लोकसभा में उठी मांग

लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक-2024 पर चर्चा करते हुए ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने अपनी लोकसभा क्षेत्र की जनता की तीन प्रमुख मांगों को उठाया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से ग्वालियर से महाकाल की नगरी उज्जैन वाया इंदौर के बीच ‘वंदे भारत’ ट्रेन चलाने की मांग की।

सांसद ने कहा कि ग्वालियर से असम के कामाख्या देवी मंदिर तक कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। वर्तमान में नई दिल्ली से टूंडला, इटावा और कानपुर होते हुए कामाख्या देवी के लिए नॉर्दर्न ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। यदि इसे ग्वालियर, इटावा, कानपुर से होते हुए कामाख्या तक चलाया जाए तो ग्वालियर की जनता को सीधी रेल सुविधा मिल सकेगी।

ग्वालियर से उज्जैन के बीच सीधी ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा। इससे पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिल सकता है।

इसके अलावा, सांसद ने झांसी जंक्शन से करैरा, शिवपुरी, पोहरी और सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को पूरा करने का भी जिक्र किया। इस नई रेल लाइन के स्वीकृत होने से मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा होगा और यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version