

बाड़मेर जिले के रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में बिजली मीटर की रीडिंग लेने गए डिस्कॉम कर्मचारी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। इस घटना में कर्मचारी का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी और अन्य डिस्कॉम कर्मचारी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने रीको थाना पहुंचे। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और एक आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।