Site icon Channel 009

जयपुर: हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग का खुलासा, मनीष सैनी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

जयपुर।
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मनीष सैनी गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह फायरिंग 29 नवंबर को सिंधी कॉलोनी में की गई थी।

मुख्य आरोपी अभी भी फरार
पुलिस के अनुसार, इस घटना को कुलदीप गहलोत उर्फ कालू और आचित्य सिंह उर्फ हनी टाइगर ने अंजाम दिया था। ये दोनों मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। गिरफ्तार बदमाशों में राकेश सैनी उर्फ बाबू (आनंदपुरी मोती डूंगरी निवासी), कुंदन सिंह (हसनपुरा निवासी), अकरम उर्फ अक्की मिर्जा, गौतम सिंह शेखावत (करधनी निवासी), और नरेंद्र सिंह (धानका बस्ती रेलवे स्टेशन निवासी) शामिल हैं।

कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश तक की। लगातार दबिश के चलते बदमाश डर के कारण एक जगह इकट्ठा हुए, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में डीएसटी के एएसआइ छीतरमल और प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल अविनाश सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राकेश के खिलाफ तीन, अकरम के खिलाफ आठ (सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर), गौतम और नरेंद्र के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी कुलदीप गहलोत उर्फ कालू के खिलाफ दस मामले हैं और वह मोतीडूंगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं, हनी टाइगर श्याम नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ सात मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version