गुरुवार दोपहर को जयपुर के सरदार पटेल मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर दो एसयूवी तेजी से दौड़ रही थीं, जिसे देख लोगों में डर फैल गया। दोनों गाड़ियां एक-दूसरे के पीछे दौड़ रही थीं, जिससे आस-पास का ट्रैफिक रुक गया। राहगीर अनहोनी की आशंका से सहम गए और कुछ लोग तो इसे अपहरण या गैंगवार का मामला समझने लगे।
रेस का घटनाक्रम
पुलिस ने बताया कि दोनों गाड़ियां चौमूं हाउस सर्कल से एक-दूसरे के पीछे दौड़ रही थीं। रेड लाइट पर एक एसयूवी के चालक ने गाड़ी गली में घुसा दी और फिर रास्ता बंद होने पर गाड़ी बैक करके तेजी से भागने लगा। दूसरी एसयूवी में सवार युवकों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी भागते हुए निकल गया। यह घटनाक्रम देख लोगों में हड़कंप मच गया।
फाइनेंस कंपनी से जुड़ा मामला
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का कारण फाइनेंस कंपनी से जुड़ा होने की बात सामने आई है। एडिशनल डीसीपी ललित किशोर ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, जबकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।