शहर की सूरत संजोने के लिए सभी प्रमुख सर्कल पर रंग-बिरंगे झंडे लगाए गए हैं। सवाई जयसिंह सर्कल को खास तरीके से सजाया गया है और रात होते ही रंग-बिरंगे फव्वारे चलने लगे। जवाहर सर्कल पर अतिथियों के स्वागत में “वेलकम” लिखा गया है। जेएलएन मार्ग, टोंक रोड और आयोजन स्थल के आसपास का दृश्य ऐसा है जैसे हम कहीं और पहुंच गए हों।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है और महकमों के अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं। साथ ही, इस समिट के लिए 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू हो चुके हैं, जिनमें 70 प्रतिशत ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े हैं, इसके बाद उद्योग और खनन क्षेत्र में एमओयू हुए हैं। 30 से ज्यादा बड़े उद्योगपति इस आयोजन में हिस्सा लेने जयपुर आएंगे।
आमेर से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी तक की सफाई में भी खास ध्यान दिया गया है। परकोटा और बाहरी बाजारों की सुंदरता में भी सुधार किया गया है। अब शहर में सफाई और सुंदरता को देखते हुए यह इच्छा है कि यह बदलाव हमेशा ऐसा ही बना रहे।