

डूंगरपुर जिले के चीखली ग्राम पंचायत के बेडूआ में बन रहा संगमेश्वर हैगिंग ब्रिज अब तक पूरा नहीं हो पाया है। यह ब्रिज राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज है, जिसकी निर्माण की तारीख बार-बार बदल रही है। पहले इसे 2020 तक पूरा होना था, लेकिन कोविड-19 और बजट की कमी के कारण काम में देरी हुई। अब इस ब्रिज के पूरे होने का समय 2025 तक बढ़ सकता है।