Site icon Channel 009

संगमेश्वर हैगिंग ब्रिज का कार्य रुका, 2025 तक पूरा होने की संभावना

डूंगरपुर जिले के चीखली ग्राम पंचायत के बेडूआ में बन रहा संगमेश्वर हैगिंग ब्रिज अब तक पूरा नहीं हो पाया है। यह ब्रिज राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज है, जिसकी निर्माण की तारीख बार-बार बदल रही है। पहले इसे 2020 तक पूरा होना था, लेकिन कोविड-19 और बजट की कमी के कारण काम में देरी हुई। अब इस ब्रिज के पूरे होने का समय 2025 तक बढ़ सकता है।

इस ब्रिज का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत हो रहा है। ब्रिज की कुल लंबाई 1.925 किमी और पुल की लंबाई 906 मीटर होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए 99.16 करोड़ रुपए सीआरएफ से और 34.85 करोड़ रुपए एसआरएफ से स्वीकृत किए गए थे। हालांकि, समय सीमा के बावजूद काम पूरा नहीं हो पाया है।

अब तक 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, और 105 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। हालांकि, बजट की कमी के कारण ब्रिज का कार्य रुका हुआ है, और अगले वर्ष तक इस काम को पूरा होने में समय लग सकता है।

ब्रिज बनने से चिखली से बेडुवा और आनंदपुरी की दूरी कम हो जाएगी, और यात्रियों को सफर में आसानी होगी। इस पुल के बनने से चिखली से मानगढ़ की दूरी 115 किमी से घटकर केवल 16 किमी रह जाएगी।

हालांकि, अब तक करीब 14 करोड़ रुपए का भुगतान अटका हुआ है, जिसके कारण काम में देरी हो रही है। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अमित गर्ग ने बताया कि भुगतान न होने के कारण समय सीमा बढ़ना तय है।

Exit mobile version