Site icon Channel 009

केजरीवाल पर BJP का पलटवार: “चोरी पकड़ी जा रही है”

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है, जिस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

केजरीवाल ने BJP पर लगाए आरोप
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली में मतदाताओं के नाम बड़ी संख्या में मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर और अन्य क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए निर्वाचन आयोग से साजिश रचने का आरोप लगाया।

BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में फर्जी रोहिंग्या और बांग्लादेशी वोटर्स की पहचान हो रही है, और इसी वजह से केजरीवाल परेशान हैं। सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की चोरी पकड़ी जा रही है। इसलिए वह बौखला रहे हैं।”

फर्जी वोटों की छानबीन
सचदेवा ने बताया कि मोतीनगर विधानसभा में जांच के दौरान 6584 मतदाता ऐसे पाए गए जो या तो मर चुके हैं या दूसरी जगह जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार फर्जी वोटर्स के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।”

ओखला विधानसभा पर सवाल
सचदेवा ने ओखला विधानसभा की लिस्ट का हवाला देते हुए कहा कि वहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या मतदाताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कई नामों का जिक्र करते हुए पूछा कि आम आदमी पार्टी कब तक इन फर्जी मतदाताओं पर निर्भर रहकर सरकार बनाएगी।

BJP का दावा
भाजपा ने साफ किया है कि इस बार किसी भी बूथ पर फर्जी वोट नहीं डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में जांच की जाएगी ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके।

Exit mobile version