Site icon Channel 009

राइजिंग राजस्थान समिट: 30 से ज्यादा बड़े उद्योगपतियों और 6 देशों की भागीदारी

जयपुर: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में 30 से ज्यादा नामी उद्योगपति शामिल होंगे, जिनका व्यापार पूरी दुनिया में फैला है और भारत की अर्थव्यवस्था में भी उनका बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन सत्र में शिरकत करेंगे, जहां इन उद्योगपतियों को उनसे मिलने का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ निवेश पर चर्चा होगी।

समिट में शामिल होने वाले प्रमुख उद्योगपति

समिट में इन प्रमुख उद्योगपतियों की उपस्थिति रहेगी:

  • गौतम अदाणी (अदाणी ग्रुप)
  • आनंद महिंद्रा (महिंद्रा एंड महिंद्रा)
  • अनिल अग्रवाल (वेदांता लिमिटेड)
  • सुरेश नारायण (नेस्ले इंडिया)
  • सलील गुप्ते (बोइंग इंडिया)
  • कमल बाली (वोल्वो ग्रुप)
  • दीपक शेट्टी (जेसीबी इंडिया)
  • नादिर गोदरेज (गोदरेज इंडस्ट्रीज)
  • मनोज जैन (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • संजीव पुरी (आईटीसी लिमिटेड)

इसके अलावा, अशोक हिंदूजा (हिंदूजा ग्रुप), सुदर्शन वेणू (टीवीएस मोटर्स), अशोक कजारिया (कजारिया सेरामिक्स), हरीमोहन बांगड़ (श्री सीमेंट), और अन्य उद्योगपति भी समिट का हिस्सा होंगे।

अंतरराष्ट्रीय भागीदारी

समिट में जापान, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, ब्राजील, और वेनेजुएला सहित 6 देशों ने अपनी भागीदारी की सहमति दी है। इनमें 13 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। अतिथियों के ठहरने के लिए जयपुर के 4 पांच सितारा होटल बुक किए गए हैं।

185 निवेशक और उद्योगपतियों को राज्य अतिथि का दर्जा

सरकार ने समिट में 185 निवेशकों, उद्योगपतियों और राजनयिकों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। इनके साथ प्रोटोकॉल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।

सरकार अन्य देशों से भी संपर्क में है और आने वाले दिनों में अतिथियों की संख्या और बढ़ सकती है। समिट का उद्देश्य राजस्थान में बड़े पैमाने पर निवेश लाना और आर्थिक विकास को गति देना है।

Exit mobile version