Site icon Channel 009

राजस्थान पेपर लीक मामला: SOG का बड़ा एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सूरजाराम जाट (27) – निवासी बीकानेर, वर्तमान में अतिरिक्त कलक्टर कार्यालय और मंडी विकास समिति, बीकानेर में वरिष्ठ सहायक।
  2. विमला विश्नोई (24) – निवासी बाड़मेर।
  3. विप्लेश कुमार (26) – निवासी फलौदी, वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जन्मसागर फलौदी में शिक्षक।

सूरजाराम की भूमिका

सूरजाराम, तुलछाराम कालेर का करीबी सहयोगी था और पेपर को हल कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

विमला विश्नोई पर इनाम

  • विमला विश्नोई पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
  • उसकी जगह परीक्षा में दोनों पारियों में डमी अभ्यर्थियों को बिठाया गया था।

डमी अभ्यर्थी से बना शिक्षक

विप्लेश कुमार ने रीट-लेवल प्रथम परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के जरिए परीक्षा दी और चयनित होकर शिक्षक बना।

अब तक की कार्रवाई

  • एसओजी ने इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी का मामला उजागर होने के बाद से एसओजी लगातार कार्रवाई में जुटी है।

यह कार्रवाई राजस्थान में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट जैसे गड़बड़ियों पर सख्ती से लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम है।

Exit mobile version