Site icon Channel 009

जयपुर न्यूज़: कचरे से बनेगी बिजली, हर दिन 15 मेगावाट उत्पादन

जयपुर। राजधानी में कचरे से बिजली बनाने की योजना अब हकीकत बनने जा रही है। इस महीने ट्रायल शुरू होगा और अगले साल से हर दिन 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन नियमित रूप से किया जाएगा।

350 करोड़ का निवेश

प्लांट का संचालन

कचरे के पहाड़ होंगे खत्म

जयपुर के लांगड़ियावास, मथुरादासपुरा और सेवापुरा में जमा हो रहे कचरे के पहाड़ अब खत्म होने की उम्मीद है। कचरे से बिजली बनने की प्रक्रिया से शहर की सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा।

विवाद भी शुरू

कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कहा कि इस एमओयू की जानकारी उन्हें नहीं दी गई। हालांकि, आयुक्त अरुण कुमार हसीजा का कहना है कि इस संबंध में महापौर से फोन पर बातचीत हुई थी।

यह परियोजना जयपुर को साफ और स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Exit mobile version