Site icon Channel 009

राजस्थान में पंचायत चुनाव और शिक्षा विभाग पर बड़ा बयान: मंत्री मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को जोधपुर पहुंचे और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने शिक्षा विभाग, धर्मांतरण बिल, और पंचायतीराज चुनाव सहित कई विषयों पर अपने विचार रखे।

शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख पद जल्द भरने की घोषणा

मदन दिलावर ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख पद खाली रह गए, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में चार लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है, जिसमें से डेढ़ लाख पद शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे।

धर्मांतरण बिल पर चर्चा

दिलावर ने बताया कि धर्मांतरण बिल पर केबिनेट में चर्चा हो चुकी है और इसे सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। अब इसे विधानसभा में पारित कराया जाएगा। यह बिल उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लागू किया जाएगा। यदि कोई सहमति से धर्म परिवर्तन करना चाहता है, तो उसे एक महीने पहले जिला कलेक्टर को सूचना देनी होगी।

पंचायत चुनाव पर निर्णय जल्द

पंचायतीराज चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि इस पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।

राइजिंग राजस्थान और निवेश की उम्मीद

मंत्री ने बताया कि “राइजिंग राजस्थान” के तहत अब तक 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर एमओयू हो चुके हैं। आने वाले समय में यह आंकड़ा 25 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। इस निवेश से लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version