Site icon Channel 009

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काल भैरव मंदिर में की पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से सर्किट हाउस गए। वहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों का जायजा लिया।

सीएम योगी ने अपने दौरे के पहले दिन काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर गए, जहां उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बाबा विश्वनाथ की पूजा की।

सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ धाम में 11 नई एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन किया। इन स्क्रीन के जरिए भक्त अब लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर के दर्शन आसानी से देख सकेंगे।

सीएम ने आजमगढ़ हाईवे, निर्माणाधीन सड़क और कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी से आजमगढ़ तक बन रहे फोर लेन हाईवे का जायजा लिया।

Exit mobile version