सीएम योगी ने अपने दौरे के पहले दिन काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर गए, जहां उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बाबा विश्वनाथ की पूजा की।
सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ धाम में 11 नई एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन किया। इन स्क्रीन के जरिए भक्त अब लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर के दर्शन आसानी से देख सकेंगे।
सीएम ने आजमगढ़ हाईवे, निर्माणाधीन सड़क और कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी से आजमगढ़ तक बन रहे फोर लेन हाईवे का जायजा लिया।