Site icon Channel 009

सीएम मोहन यादव ने पचमढ़ी में ब्रिटिश कालीन पूल टेबल पर खेला बिलियर्ड, राजभवन का किया अवलोकन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने राजभवन और रविशंकर भवन का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम ने राजभवन में स्थित ब्रिटिश काल के पूल टेबल पर बिलियर्ड खेला। इसके बाद सीएम ने रविशंकर भवन परिसर से चौरागढ़ मंदिर और धूपगढ़ का भी निरीक्षण किया।

सीएम मोहन यादव ने पचमढ़ी में कुछ समय बिताने के बाद नर्मदापुरम जिले में आयोजित 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम का मोहासा माखननगर हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Exit mobile version