Site icon Channel 009

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का शुभारंभ, सीएम ने पीएम मोदी को चंदन की तलवार भेंट की

जयपुर में इनवेस्टमेंट समिट की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को समिट की प्रदर्शनी दिखाने के साथ-साथ चंदन की लकड़ी से बनी खास तलवार भेंट की।

पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सतीश पूनियां, राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी ने किया। इसके बाद पीएम का काफिला जेईसीसी पहुंचा, जहां तीन दिवसीय समिट की शुरुआत हुई।

सीएम ने प्रदर्शनी दिखाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को समिट की प्रदर्शनी दिखाई। मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदर्शनी के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे।

चंदन की लकड़ी की तलवार भेंट
उद्घाटन समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की। इस तलवार पर महाराणा प्रताप के 6 प्रमुख प्रसंग उकेरे गए हैं।

दीप प्रज्वलन और समिट का उद्घाटन
इसके बाद पीएम मोदी ने दीप प्रज्वलित कर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का औपचारिक उद्घाटन किया। इस समिट में देश-विदेश के निवेशक शामिल हो रहे हैं, जो राजस्थान के विकास में नई संभावनाएं तलाशेंगे।

Exit mobile version