कोरबा में दो दर्दनाक हादसे: मासूम समेत एक की मौत, 27 लोग घायल
admin
कोरबा, छत्तीसगढ़ में रविवार रात को दो भीषण सड़क हादसे हुए, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। दोनों हादसे कोरबा जिले के एनएच 130 कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर हुए।
पहला हादसा: पिकनिक से लौटते समय पिकअप पलटी
घुमानीडांड के पास पिकनिक मनाकर लौट रहे लोग एक तेज रफ्तार पिकअप में सवार थे। अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में करीब 24-25 लोग सवार थे। हादसे में 13 साल की बच्ची संध्या गोंड़ की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दूसरा हादसा: बाइक सवार युवक की ट्रक से कुचलकर मौत
अंबिकापुर-कटघोरा हाइवे पर तानाखार से लौटते समय एक बाइक सवार युवक को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ट्रक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हादसों की वजह: तेज रफ्तार और मालवाहकों में सवारी
हाइवे के घुमावदार मोड़ों और तेज रफ्तार को हादसों की मुख्य वजह बताया जा रहा है। इसके अलावा, मालवाहकों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाना भी हादसों का कारण बन रहा है, हालांकि यह प्रतिबंधित है। लोग पैसे बचाने के लिए इस नियम की अनदेखी करते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते हैं।