Site icon Channel 009

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा तीन दिनों तक चलेगी, जानें कहां सुनेंगे

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अब विदेशों में भी शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। पंडित मिश्रा दुबई जा रहे हैं, जहां 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिनों तक शिव महापुराण की कथा होगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह जानकारी महाराष्ट्र के धुलिया जिले के शिरपुर में दिए गए कार्यक्रम के दौरान दी। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन लाखों भक्तों की भीड़ जुटी, जो मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से आए थे। पंडित मिश्रा ने कहा कि शिरपुर में शिव महापुराण कथा के दौरान भक्तों का नया रिकॉर्ड बना है, क्योंकि यहां 60 एकड़ के मैदान में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।

कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव का मंत्र “श्री शिवाय नमस्तुभ्यम” में अपार शक्ति है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बाद शिव भक्ति ने कई लोगों की जीवन दिशा बदल दी है। साथ ही पंडित मिश्रा ने कहा कि हमें जीवन में कुछ समय भगवान शिव की आराधना के लिए जरूर निकालना चाहिए।

अब पंडित प्रदीप मिश्रा 9 से 11 दिसंबर तक दुबई में शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे।

Exit mobile version