Site icon Channel 009

इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 5 स्टार्ट-अप को दी 2 करोड़ की सहायता

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ग्रेटर नोएडा के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के पांच स्टार्ट-अप्स को 2 करोड़ रुपए का वित्तीय समर्थन दिया है। इनमें क्यूनोमियल, क्रेडिट सिद्धि, ओरिजिन कनेक्ट, ट्रांसपोर्ट सिंपल और वैकस शामिल हैं। मंत्रालय का उद्देश्य इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देना है, ताकि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।

बिमटेक के निदेशक डॉ. प्रबीना राजीब ने कहा कि समृद्ध कार्यक्रम ने स्टार्ट-अप्स की विशेष जरूरतों के हिसाब से संसाधन और जानकारी प्रदान की, जिससे वे नवाचार और प्रभावी निर्णय ले सकें। सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की अध्यक्ष डॉ. शालिनी सिंह ने बताया कि बिमटेक स्टार्ट-अप्स को सॉफ्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और को-वर्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है। एआईसी बिमटेक ने अब तक लगभग 400 स्टार्ट-अप्स को सफलतापूर्वक समर्थन दिया है।

Exit mobile version