संदिग्ध बैग देखकर मचा हड़कंप
गश्त के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने चार लावारिस बैग देखे। यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने बैग का मालिक होने का दावा नहीं किया। महाकुंभ की तैयारियों के बीच संदिग्ध बैग की खबर से स्टेशन पर डर का माहौल बन गया। आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को वहां से हटाया और बैग की सावधानी से जांच की।
बैग में मिली 332 शराब की बोतलें
जब बैग खोला गया तो उसमें 332 शराब की बोतलें मिलीं। अनुमान है कि बैग किसी तस्कर का था, जिसने आरपीएफ को देखकर बैग छोड़ दिया और फरार हो गया। शराब बरामद करने के बाद आरपीएफ ने इसे जीआरपी को सौंप दिया। अब जीआरपी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यात्रियों को मिली राहत
बैग में शराब मिलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।