Site icon Channel 009

राइजिंग राजस्थान में उदयपुर का स्टार्टअप ईएफ पॉलिमर बना मिसाल, पीएम मोदी ने सराहा

उदयपुर। मेवाड़ के युवाओं ने खेती को बेहतर बनाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बड़ा काम किया है। राजसमंद के नारायण लाल गुर्जर, पूरन सिंह राजपूत और जयपुर के अंकित जैन ने मिलकर ईएफ पॉलिमर नाम का स्टार्टअप शुरू किया। उन्होंने फलों के छिलकों से जैविक सुपर एब्जॉर्बेंट पॉलिमर बनाया, जिसे फसल अमृत नाम दिया गया।

फसल अमृत का अनोखा उपयोग
यह जैविक उत्पाद मिट्टी में पानी को रोकता है, जिससे कटाव कम होता है। इसे इस्तेमाल करने पर 40% कम पानी और 20% कम उर्वरक की जरूरत पड़ती है, जबकि फसल की उपज 15% तक बढ़ जाती है। यह राजस्थान जैसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों और अधिक बारिश वाले इलाकों दोनों में उपयोगी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना
राइजिंग राजस्थान में इस स्टार्टअप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा। एमडीपीआई जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका में छपे शोध ने भी इसे प्रभावी बताया। हाल ही में फोर्ब्स इंडिया ने ईएफ पॉलिमर को एशिया-पैसिफिक का सबसे इनोवेटिव स्टार्टअप मानते हुए कवर पेज पर जगह दी।

दुनिया भर में पहुंच
2018 में शुरू हुआ यह स्टार्टअप अब भारत समेत जापान, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, रूस, चीन, और अर्जेंटीना जैसे 10 देशों में काम कर रहा है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के हजारों किसान इसका फायदा उठा रहे हैं।

ईएफ पॉलिमर के इस प्रयास ने कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Exit mobile version