Site icon Channel 009

सूरज की रौशनी से जगमगाएंगे 23 धार्मिक और पर्यटन स्थल, सीएम साय ने किए कई अहम ऐलान

बलौदाबाजार: 23 स्थल होंगे रोशन

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र के 23 धार्मिक और पर्यटन स्थल अब सूरज की रौशनी से रोशन होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 50 हाई मास्ट लाइट लगाने की घोषणा की है।

सीएम साय ने किए महत्वपूर्ण ऐलान
सीएम साय ने शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर सोनाखान में आयोजित समारोह में कई अन्य घोषणाएं भी कीं। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के परिजनों को पेंशन देने का भी ऐलान किया। इसके अलावा, सोनाखान में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास बनाने, मड़ई मेला के लिए 15 लाख रुपये और गांव के 3 तालाबों के उन्नयन की घोषणा की गई।

बलौदाबाजार के इन इलाकों में लगेगी रोशनी

  • सिद्धखोल वॉटरफॉल
  • सिंहासनपाट मंदिर, केशला, सोनाडीह
  • कबीरसंत समागम आश्रम, चंगोरीपुरी
  • मावली माता मंदिर, सिंगारपुर
  • महामाया मंदिर, तरेंगा
  • दुमनाथ मंदिर, रामपुर
  • अचानकपुर देव
  • हिल्स नेचर रिसॉर्ट
  • बारनवापारा सेंचुरी
  • तुरतुरिया
  • जैतखाम, गिरौदपुरी धाम
  • तुरतुरिया मातागढ़
  • सिध्द बाबा बालसमुंद, दामाखेड़ा
  • चैतवारी देवी मंदिर धोबनी
  • खल्लारी माता मंदिर, सुहेला

डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आदिवासी समाज के विकास के लिए काम कर रहे हैं और अब जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। आज देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी समाज की बेटी हैं और प्रदेश के मुखिया भी आदिवासी हैं।

मंत्री रामविचार नेताम का बयान
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि 2003 से पहले सोनाखान पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब हमारी सरकार के प्रयासों से तेज़ी से विकास हुआ है और बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

समारोह में अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे
इस अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक नीलकंठ टेकाम, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा और सनम जांगड़े भी मौजूद रहे।

Exit mobile version