दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी (BJP) पर वोट कटवाने का बड़ा आरोप लगाया है। आप नेताओं मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी चुनाव में गड़बड़ी कर रही है और जनता के वोट कटवा रही है।
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के जरिए वोट कटवाने की साजिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में जिंदा और अपने पते पर रहने वाले लोगों के वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी गई है। अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे को उठाया था।
22649 वोट कटवाने की एप्लीकेशन
राघव चड्ढा ने बताया कि चुनाव आयोग की समरी रिवाइज प्रक्रिया 28 अक्टूबर को खत्म हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी सात विधानसभा क्षेत्रों में 22649 वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी गई। इनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन बीजेपी से जुड़े लोगों ने दी हैं।
कानून का उल्लंघन
राघव चड्ढा ने कहा कि कानून के मुताबिक एक व्यक्ति 10 से ज्यादा वोट कटवाने की एप्लीकेशन नहीं दे सकता, लेकिन यहां एक व्यक्ति 100 से ज्यादा एप्लीकेशन दे रहा है। यह साफतौर पर कानून का उल्लंघन है।
तुगलकाबाद सीट का उदाहरण
उन्होंने तुगलकाबाद विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि बूथ नंबर 117 पर कुल 1337 वोट थे, लेकिन 556 वोट कटवाने की एप्लीकेशन आई, जिसमें से 554 एप्लीकेशन सिर्फ दो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी।
चुनाव आयोग पर सवाल
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी को चुनाव आयोग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने इसे संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के विजन के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि लाखों शहीदों ने हमें वोट देने का अधिकार दिलाया, लेकिन बीजेपी उस अधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है।