Site icon Channel 009

चौधरनबाई मंदिर में शुरू हुआ पंचकल्याणक महोत्सव, गाजे-बाजे के साथ निकली घटयात्रा

चौधरनबाई मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर सोमवार को घटयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। यह यात्रा सुबह 8 बजे वर्णी भवन मोराजी से शुरू हुई और बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती, कटरा बाजार, विजय टॉकीज, माता मढिय़ा, राहतगढ़ बस स्टैंड होते हुए भाग्योदय तीर्थ पहुंची। यात्रा के साथ गाजे-बाजे भी थे और इसे रास्ते भर स्वागत मिला।

घटयात्रा के प्रमुख पात्र थे सौधर्म इंद्र राजेश पटना एडीना, भगवान के माता-पिता श्रीचंद्र जैन और आशा जैन, कुबेर इंद्र नरेंद्र रेखा जैन अहिंसा और महायज्ञ नायक प्रदीप-प्रीति जैन, जो बग्गी में सवार होकर यात्रा में शामिल थे।

इस महोत्सव में निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज के मार्गदर्शन में पंचकल्याणक के विभिन्न आयोजन होंगे। पहले दिन 10 दिसंबर को ध्वजारोहण और गर्भ कल्याणक का आयोजन हुआ।
11 दिसंबर को गर्भ कल्याणक उत्तर रूप, 12 दिसंबर को जन्मकल्याणक, 13 दिसंबर को तप कल्याणक, 14 दिसंबर को ज्ञान कल्याणक, 15 दिसंबर को मोक्ष कल्याणक और 16 दिसंबर को महामस्तकाभिषेक होगा।

Exit mobile version