Site icon Channel 009

रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

कानपुर। रेलवे ने बालामऊ यार्ड रीमॉडलिंग और घने कोहरे के कारण कानपुर सेंट्रल होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराया है, वे अपनी बुकिंग रद्द कर रिफंड ले सकते हैं।

रद्द की गई ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल (10 दिसंबर से 19 फरवरी)
  2. ट्रेन नंबर 04328 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी (11 दिसंबर से 20 फरवरी)
  3. बालामऊ-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर और
  4. ट्रेन नंबर 04342 कानपुर सेंट्रल-बालामऊ पैसेंजर (10 दिसंबर से 19 फरवरी तक)

अन्य रद्द ट्रेनें

  • 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी
  • 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ
  • 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल
  • 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर
  • 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी (11 दिसंबर से 19 फरवरी)
  • 12470 जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल (10 दिसंबर से 18 फरवरी)
  • 22445 कानपुर सेंट्रल-अमृतसर (16 दिसंबर से 17 फरवरी)
  • 22446 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल (17 दिसंबर से 18 फरवरी)

कुंभ के लिए विशेष ट्रेन की मांग

पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने के लिए आगरा और मथुरा से विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की है। मंडल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी को पत्र भेजा है। मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि कुंभ मेले के नजदीक होने के कारण जल्द ही विशेष ट्रेनों की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Exit mobile version