Site icon Channel 009

अजमेर दरगाह क्षेत्र में दो गुटों की झड़प, लाठी-डंडे चले

Ajmer Crime News: अजमेर के दरगाह बाजार में मंगलवार देर रात दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। बेकरी गली में हुए इस विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

झगड़े की पूरी घटना

मंगलवार रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच दरगाह बाजार की बेकरी गली में दो गुटों के बीच आपसी टकराव हुआ। विवाद बढ़ने पर एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़ा करते-करते दोनों गुट दरगाह बाजार तक पहुंच गए। वहां झगड़े का वीडियो बनता देखकर हमलावर युवक मौके से भाग निकले।

पुलिस कार्रवाई नहीं

घटना के बाद न तो किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। दरगाह बाजार में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।

बाहरी और खानाबदोश लोगों की भूमिका

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झगड़े में शामिल अधिकांश लोग बाहरी और खानाबदोश थे। ऐसे झगड़ों के बाद दोनों गुट पुलिस में शिकायत नहीं करते, जिससे कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाती।

पहले भी हो चुकी है चाकूबाजी

1 दिसंबर को भी दरगाह बाजार में दो युवकों के बीच बाइक की रफ्तार को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने घायल युवक का इलाज कराया, लेकिन उसने शिकायत करने से इनकार कर दिया और मामला सुलझा लिया।

दरगाह बाजार में आए दिन होने वाली इन घटनाओं ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द इन मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Exit mobile version