मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के मौके पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इन कार्यक्रमों में विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारंभ होगा। 12 से 17 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में युवा, महिला, किसान और मजदूरों को विशेष सौगातें दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 दिसम्बर को जोधपुर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।
इसके साथ ही, 13 दिसम्बर को अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ अन्य योजनाओं के तहत डीबीटी हस्तांतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों को कृषि में नवाचार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की बात भी कही।