Site icon Channel 009

पानीपत: खेत मजदूर यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

समालखा:
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की पानीपत जिला कमेटी ने बुधवार को समालखा उपमंडल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनियन ने केरल सरकार के समर्थन में एकजुटता दिवस मनाया और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

यूनियन की मांग:
राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र ने कहा कि केरल की वाम मोर्चा सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए काम कर रही है, लेकिन कुछ नीतियों के जरिए इन योजनाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। यूनियन जिला सचिव एडवोकेट दयानंद पंवार ने कहा कि केरल सरकार न केवल अपने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का भी ध्यान रखती है।

यूनियन ने केंद्र सरकार से मांग की कि केरल के साथ भेदभाव बंद किया जाए और उसे उसका बजट आवंटित किया जाए। इस अवसर पर प्रेमचंद चौकीदार, सतबीर राठी, संजय सरोहा, सचिन छौक्कर, एडवोकेट पंकज छौक्कर और एडवोकेट प्रदीप कौशिक भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version