Site icon Channel 009

झुग्गी झोपड़ियों पर भाजपा का फोकस, 15 दिसंबर को नेता करेंगे रात्रि विश्राम

नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने झुग्गी झोपड़ियों पर खास ध्यान देना शुरू कर दिया है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन बस्तियों में जाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। 15 दिसंबर को भाजपा के नेता 968 झुग्गियों में रात्रि विश्राम करेंगे।

झुग्गी बस्तियों में क्यों बढ़ा फोकस?
भाजपा के अनुसार, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक है। ऐसे में इन बस्तियों में संपर्क अभियान चलाकर वोट जुटाना भाजपा की प्राथमिकता बन गया है। 15 दिसंबर से पहले भी नेता इन बस्तियों में जाकर लोगों से मिल चुके हैं।

केजरीवाल सरकार पर निशाना
भाजपा ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर वहां की समस्याओं के लिए आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते झुग्गीवासियों को सड़क, सफाई और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। भाजपा का दावा है कि उनकी सरकार बनते ही झुग्गीवासियों के सपनों को पूरा किया जाएगा।

Exit mobile version