Site icon Channel 009

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट का समय बदला, जानें कब शुरू होगा तीसरा मुकाबला

नई दिल्ली।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा।

ब्रिस्बेन टेस्ट का बदला समय
गाबा में होने वाला तीसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा। इससे पहले पर्थ में पहला टेस्ट सुबह 7:50 बजे और एडिलेड का डे-नाइट टेस्ट सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ था। ब्रिस्बेन में मैच का समय बदलने के साथ-साथ हालात भी बदले हुए हैं।

भारत को याद है ऐतिहासिक जीत
गाबा वही मैदान है जहां भारत ने ऋषभ पंत की यादगार पारी के दम पर 328 रनों का लक्ष्य हासिल कर ऑस्ट्रेलिया का 32 साल का अजेय रिकॉर्ड तोड़ा था। भारतीय टीम इस यादगार जीत को दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
एडिलेड में मिली बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर गाबा में भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूती लानी होगी। इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमें जोरदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version