Site icon Channel 009

नारायणपुर में मुठभेड़: 7 नक्सली ढेर, अमित शाह के दौरे से पहले बड़ी सफलता

नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

मुठभेड़ सुबह 3 बजे शुरू हुई
जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी सर्च अभियान चलाया जा रहा था। 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। कुछ देर पहले 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

अमित शाह के दौरे से पहले फोर्स एक्टिव
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले सुरक्षाबल सक्रिय हो गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में नक्सलियों की बड़ी संख्या मौजूद है, जिसके बाद 4 जिलों से 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है।

हथियार और गोला-बारूद बरामद
सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। इसमें LMG, AK-47, इंसास, एसएलआर और माओवादियों द्वारा बनाए गए हथियार शामिल हैं।

2024 में बस्तर में बड़ी मुठभेड़
2024 में बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अब तक की मुठभेड़ों में 207 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इनमें DKSZC, DVCM, ACM कमांडर समेत अन्य कैडर के नक्सली शामिल हैं।

FacebookTwitterWhatsAppShare
Exit mobile version